जिले के जिला पंचायतअध्यक्ष निशा नेताम पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पा नेताम
कृष्णा गिरी की रिपोर्ट

बलरामपुर; जिले के जिला पंचायतअध्यक्ष निशा नेताम पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पा नेताम अपने- जिला पंचायतों में जनता के दुख:  तकलीफों से अवगत होते हुए गांव-गांव में चलकर जनता की मूलभूत सुविधाओं बिजली ,पानी ,सड़क ,राशन वृद्धा  पेंशन योजनाओं जायज ले रहे हैं

रामचंद्रपुर आज सुश्री निशा नेताम तथा पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पा नेताम छाता कर्मा कुंदूरु दिंडो ग्राम पंचायतों में जाकर गांव गांव से चलकर महिला पुरुषों बुजुर्ग नौजवान सभी से उनके दुख तकलीफों को सुना एवं दूर करने के लिए आम जानता को अपनी ओर से विश्वास दिलाया इस कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय से अपनी बात रखी सभी महिला पुरुषों से सरकार की मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की पानी बिजली सड़क राशन कार्ड वृद्धा पेंशन अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया सरकार की मूलभूत सुविधा मिल रही है कि नहीं अपने जिला पंचायत क्षेत्र में जनता से रूबरू हुएइस दौरान उनके साथ में मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ता कथा अनावल मंडल के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह साथ में मौजूद रहे