पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा नगर वन का हुआ था शिलान्यास,61 लाख खर्च करने के बाद भी अधूरा पड़ा है
छत्तीसगढ़-वाड्रफनगर :- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा नगर वन का हुआ था शिलान्यास,61 लाख खर्च करने के बाद भी अधूरा पड़ा है...

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*

 वन मंडल अधिकारी ने कहा तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा नगरवन का अधूरा पड़ा कार्य....

 डीएमएफ मद से दिया गया था एक करोड़ रुपए से ऊपर की राशि...

छत्तीसगढ़-वाड्रफनगर :- बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत बनने वाले नगर वन का बंदरबांट ऐसा हुआ कि लगभग 3 सालों से बन रहा यह नगर वन आज तक अधूरा पड़ा हुआ है । लगभग एक करोड़ से ऊपर की राशि डीएमएस मदद से जारी कर दिया गया है।और लगभग 61 का खर्च भी वन विभाग के द्वारा कर दिया गया । लेकिन आज तक जितने भी निर्माण कार्य यहां कराए गए हैं।वह अधूरा पड़ा है और धीरे धीरे सारे निर्माण कार्य टूट रहे हैं । शासन की राशि का दुरुपयोग अगर देखना हो तो वाड्रफनगर नगर वन में देखा जा सकता है । आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के हाथों इस नगर वन का शिलान्यास किया गया था ।

 वही नगरी क्षेत्र में निवासरत लोगों के लिए बहुत ही सुंदर सुसज्जित नगरवन तैयार किया जाना था । ताकि लोग यहां सुबह शाम आकर घूम सकें और प्राकृतिक सौंदर्य देख सकें,लेकिन आज 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसे पूर्ण नहीं किया जा सका है ।
इस संबंध में हमने वन मंडल अधिकारी लक्ष्मण से बात की तो उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपए की राशि डीएमफ मद से हमें प्राप्त हुई थी । और  61 लाख रुपए का खर्च किया जा चुका है।वही किस कारण से इस काम को अब तक रोका गया है इसकी जानकारी हम वन परीक्षेत्र अधिकारी से पूछते हैं । और तत्काल कार्य प्रारंभ करायाजाएगा