नरवाई की आग से हुई फसल नुकसानी का किसानों को आरबीसी 6 (4)के तहत दी जाएगी आर्थिक सहायता-कृषि मंत्री श्री कमल पटेल
*नरवाई की आग से हुई फसल नुकसानी का किसानों को आरबीसी 6 (4)के तहत दी जाएगी आर्थिक सहायता-कृषि मंत्री श्री कमल पटेल* 
होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट 
 *बुधवाडा से उंद्राखेड़ी तक मार्ग का मंडी निधी से होगा उन्नयन* 
 किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने  कहा कि गत दिवस नरवाई की आग से हुई फसल नुकसानी का  सर्वे उपरांत किसानों को आरबीसी 6(4) के तहत राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।  कृषि मंत्री श्री पटेल ने घोषणा की कि होशंगाबाद के ग्राम बुधवाडा से उंद्राखेड़ी तक के मार्ग का मंडी निधी से  4.50 करोड़ की राशि से उन्नयन किया जाएगा। कृषि मंत्री श्री पटेल बुधवार को होशंगाबाद के ग्राम उंद्राखेड़ी में वेयरहाउस लोकार्पण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, श्रीमती माया नारोलिया, श्री शिव चौबे ,श्री मधुकर हर्ने ,श्री गिरजाशंकर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

 *लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा लाभ* 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि चना, मसूर एवं सरसों की फसल गेहूं की फसल से पहले आती है, किंतु इनकी खरीदी गेहूं के बाद की जाती है जिससे लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक हानि होती है। सरकार के प्रयासों से इतिहास में पहली बार चना ,मसूर एवं सरसों की खरीदी गेहूं से पहले की जा रही है, जिसका सीधा लाभ छोटे किसानों को मिलेगा।

 *किसान खेती के साथ व्यापार एवं उद्योग विस्थापित करेंगे* 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से ग्रामों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी। किसानों को आबादी की भूमि मालिकाना हक प्राप्त होगा। जिससे किसान अपनी भूमि पर बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर व्यापार, व्यवसाय एवं उद्योग स्थापित कर सकेंगे। किसानों के बच्चे रोजगार देने वाले बनेंगे ।

 *अब एमआरपी पर बेचेंगे किसान अपनी उपज* 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत किसान अपनी भूमि पर बैंकों के माध्यम से  ऋण प्राप्त कर वेयरहाउस , कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कर सकेंगे । जिससे किसान अपनी आलू, टमाटर ,प्याज आदि उपज को प्रसंस्करित उन्हें एमएसपी की जगह एमआरपी पर बेच सकेंगे।

 *मंडियों को आधुनिक बनाया जाएगा* 

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि मंडियों को किसानों के लिए और अधिक आधुनिक एवं  सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। जिसमें किसानों को आवश्कतानुसार मंडियों में ही गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं दवाइयां प्राप्त हो सकेगी। साथी ही मंडी में कैंटीन भी बनाई जाएगी। जिसमें वे आर्मी कैंटीन कि तरह अच्छी गुणवत्ता के कृषि उपकरण व  रोजमर्रा/ घरेलू सामान सस्ती कीमतों पर ले सकेंगे।

*कृषि मंत्री श्री पटेल ने अशोक का पौधा रोपा* 
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्राम उंद्राखेड़ी में नवनिर्मित संपदा वेयरहाउस परिसर में अशोक का पौधा रोपा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र