छत्तीसगढ़-बलरामपुर :- पुलिस चौकी बलंगी थाना प्रभारी " अमित गुप्ता जी " की बड़ी कार्यवाही 48 नग शराब के साथ एक आरोपी हुआ
गिरफ्तार...छत्तीसगढ़-बलरामपुर :- पुलिस महानिरीक्षक आर० पी० साय० पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25/03/2021 , दिन - गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम झापर से होते हुए बीजपुर उत्तर प्रदेश की ओर से एक व्यक्ति बाइक में शराब की अवैध तस्करी कर रहा था जिसकी सूचना पर " चौकी प्रभारी बलंगी अमित गुप्ता " , स्टॉप आरक्षक अवधेश कुमार, शिव कुमार, संजय सिंह सलीम एक्का, अभिषेक पटेल और महिला आरक्षक श्यामा के साथ मौके पर मुखबीर के बताए अनुसार ग्राम झापर उत्तर प्रदेश बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचे ,जहां कुछ ही देर में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में चादर में अपने पीछे तरफ एक कार्टून में सामान लाता दिखा जिसे रोककर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार , पिता देवप्रसाद बीजपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जिसके पास रखे सामान की चेकिंग की गई जिसमें एक भूरे कलर के कार्टून में कुल 48 नग सीसी जिसमें मैकडॉनल्स नंबर वन व्हिस्की प्रत्येक सीसी में 180ml शराब भरा हुआ था, कुल 7 लीटर शराब लगभग पाया गया जो कुल कीमती 7000 लगभग रुपए का था जिस के संबंध में नोटिस देकर उस मोटरसाइकिल चालक व्यक्ति से कागजात मांगने पर कोई कागजात होना नहीं बताया जिस पर अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है।
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*