31 मार्च को 41 टीकाकरण केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

31 मार्च  को 41 टीकाकरण केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

न्यूज एसीपी नेटवर्क की खास खबर 

होशंगाबाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया है कि 31 मार्च दिन बुधवार को जिले के 41 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष को गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों का किया जाएगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा उनमें होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में स्थित ट्रामा सेंटर कक्षनर्मदा अपना अस्पतालएसपीएम चिकित्सालय,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोलीमालाखेडीगुर्रा डोलरिया एवं मिसरोदउप स्वास्थ्य केंद्र रोहना एवं मेहरागांवबाबई ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई एवं उप स्वास्थ्य केंद्र गूजरवाड़ासांगाखेड़ा कलां व आरीब्लॉक बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र  चांदोनजुन्हेटा एवं परसवाड़ाकेसला ब्लॉक में शासकीय अस्पताल इटारसी,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्लापुरानी इटारसी,  एवं उप स्वास्थ्य केंद्र केसलाचांदोन व टाँगनाब्लॉक पिपरिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरियापचमढ़ी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडियाउप स्वास्थ्य केंद्र हथवांस व गड़ाघाटब्लाक सोहागपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंदकामती एवं शोभापुर उप स्वास्थ्य केंद्र माछाइशरपुरतथा ब्लॉक सिवनीमालवा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरकोठराबाबड़िया भाऊउप स्वास्थ्य केन्द्र चोतलाय एवं खपरिया शामिल है। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने  60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष को गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित हैबिना किसी भय के टीकाकरण करवाये । जिन हितग्राहियों से ऑनलाइन पंजीयन नही हो पा रहा है ऐसे हितग्राही असुविधा से बचने के लिए दोपहर 2  बजे के बाद टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाइल नम्बर लेकर जाएं पंजीयन एवम टीकाकरण करवायें।