बुधवार 3 मार्च को "आयुष्मान भारत निरामय'" योजना
होशंगाबाद,बुधवार  3 मार्च को "आयुष्मान भारत निरामय'" योजना अंतर्गत न्यायालय परिसर होशंगाबाद से जागरूकता बाइक रैली निकाली गई । बाइक रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक अवस्थी तथा कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।