27 मार्च को 20 टीकाकरण केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

27 मार्च को 20 टीकाकरण केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

होशंगाबाद / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया है कि 27 मार्च दिन शनिवार को जिले के 20  केन्द्रों में कोविड टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों का किया जाएगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा उनमें होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में स्थित ट्रामा सेंटर एवं एनसीडी कक्षप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोलीमालाखेडीउप स्वास्थ्य केन्द्र निमाडि़सा एवं कांद्राखेड़ीबाबई ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबईउप स्वास्थ्य केन्द्र धांई एवं आंचलखेड़ाकेसला ब्लॉक में शासकीय अस्पताल इटारसीशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला इटारसीउप स्वास्थ्य केन्द्र पथरोटा,  सनखेड़ा एव भट्टी में तथा ब्लॉक पिपरिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पचमढ़ीउप स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर एवं हथवास मेंब्लाक सोहागपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंदउप स्वास्थ्य केन्द्र गुरमखेड़ी शामिल है। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है।

        सीएमएचओ डॉ.दिनेश कौशल ने कहा है कि ऐसे नागरिक जिन्हें ऑनलाईन पंजीयन कराने में परेशानी हो रही है वे असुविधा से बचने के लिए दोपहर 2 बजे के बाद टीकाकरण केन्द्र पर आधार कार्ड की छायाप्रतिमोबाईल नंबर सहित लेकर आए और अपना पंजीयन कराकर कोविड टीका लगवा सकते हैं।