अंधे कत्ल की गुत्थी का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा, बहू और प्रेमी ही निकले कातिल..
अंधे कत्ल की गुत्थी का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा, बहू और प्रेमी ही निकले कातिल..
बहू और प्रेमी ही निकले कातिल, दोनों ने मिलकर बनाई थी हत्या करने की योजना

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*

बलरामपुर :  जिले के थाना रघुनाथनगर पुलिस चौकी बलंगी में 28 मार्च 2021 को रात्रि में प्रार्थी सुनिल कुमार यादय निवासी हरदीबहरा चौकी बलंगी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मां गुलबसिया दिनांक 28 मार्च को साप्ताहिक बाजार हरदीबहरा रंग अबीर वगैरह लेने गयी थी. जो रात्रि करीब 10 बजे तक घर बापस नही आयी तो सुनिल अपने चचेरा भाई के साथ अपनी मां को खोजने घर से निकला ,तो रास्ते में खून गिरा हुआ देखकर आसपास देखा तो उसकी मां की लाश कुछ दूर में मृत हालत में पढ़ी हुई थी।

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका को किसी भारी वस्तु पत्थर वगैरह से मारकर हत्या करना बताया प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर में धारा 302 कायम कर तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी रघुनाथनगर कृष्णा पाटले एवं चौकी प्रभारी बलंगी अमित गुप्ता एवं स्टाफ द्वारा तत्काल टीम गठित कर विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गई और आरोपियों का पता तलाश जारी किया उस दौरान पाया गया कि मृतिका गुलबसिया की बहु आरोपिया सविता यादव का गांव के ही अभिषेक यादव से आपस में प्रेम संबंध था जिन्हें आपस में मिलते हुए मृतिका देख ली थी। तथा दोनों को डाट फटकार कर गांव घर में बता दूंगी बोली थी, उसी बात से दुखी होकर दोनों ने मिलकर गुलबसिया की हत्या करने की योजना बनाये तथा 28 मार्च को जब मृतिका घर से बाजार जाने के लिए निकली थी, तब आरोपिया सविता द्वारा इसकी जानकारी आरोपी अभिषेक को दिया गया. जो आरोपी अभिषेक द्वारा मृतिका को घर आते समय रास्ता के जंगल में सुनसान जगह देखकर मृतिका के सिर में पत्थर से मारकर हत्या कर दिया और शव को रास्ता से कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया गया, मामले में दोनो आरोपी सविता यादव एवं अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया गया है।

 
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रघुनाथनगर कृष्णा पाटले, अमित गुप्ता चौकी प्रभारी बलंगी एवं प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मिरी, अतेन्द्र सिंह, अनिल पटेल, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, संजय जायसवाल, अभिषेक पटेल, संजय सिंह, सलीम, मूलधर, शिव, रोशन बिसेन, महिला आरक्षक श्यामपति भगत, संगीता, नगर सैनीक, का अहम् योगदान रहा ।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र