आज कुल 1802 नागरिकों का कोविड टीकाकरण हुआ

आज कुल 1802 नागरिकों का कोविड टीकाकरण हुआ

होशंगाबाद, आज दिनांक 27 मार्च दिन शनिवार को जिले के 20 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया । कुल 1802 नागरिकों को कोविड -19 का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क टीका लगाए गये। 60 वर्ष व अधिक आयु के 1502 नागरिकों को कोविड टीका लगा जिनमें होशंगाबाद में 325 पिपरिया में 235सोहागपुर में 184बाबई में 149,  डोलरिया में 186सुखतवा में 228 और इटारसी में 223 लोगो को कोविड टीका लगाए गये। इसी तरह से 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित 131 नागरिको का टीकाकरण किया गया जिनमें होशंगाबाद में 28पिपरिया में 12सोहागपुर में 50,  सुखतवा में 02 और इटारसी में 29बाबई में 01 औऱ डोलरिया में 9 को कोविड टीका लगाया गया। इसी तरह से 151 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज दिया गया । कोविड-19 टीका से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.नलिनी गौड़ ने अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूर्णता: सुरक्षित है जिन नागरिकों को ऑन लाईन पंजीयन कराने में परेशानी आ रही है वे असुविधा से बचने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे के बाद आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नंबर सहित ले जाकर पंजीयन कराए एवं कोविड टीका लगवाएं।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र