होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
होश्ंागााबद:- ग्रामीणो के द्वारा सीएम हेल्प लाईन शिकायत निराकरण किये बिना ही रसूखदारो और प्रभावशाली अधिकारियों के आगे सीएम हेल्पलाइन छोटी पड़ गई ग्राम पंचायत ग्राम खिडिया तहसील बाबई के ग्राम में संचालित हो रही पंचायत भवनों आंगनवाड़ी एवं नाली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन क्रमांक 13237047, 12611795 बार अपनी शिकायत दर्ज कराई मगर उनकी शिकायत का निराकरण नहीं होने के पहले भू माफियाओं ने सरकारी जमीन ओर अन्य अतिक्रमण करके पूरा गाॅव में अपना कब्जा किये बैठे है अगर केाई उनके विरूद्ध जाता है तो उसकी खैर नही रसूकदारो के आगे ग्रामीणो की एक नही चलती है उनके कहे अनुसार थाना तहसील व अन्य कार्यालय में पदस्थ अधिकारी सिर्फ उनकी ही सुनते है। ग्रामीण कही भी शिकायत कर ले कोई सुनने वाला नही है जाहे वह सीएम हेल्प लाईन क्यो ना हो ? या फिर कलेक्टर का आदेश क्यो ना हो जब कुछ बोना है उनके आगे ? देखना है कि आखिर कब ऐसे भूमाफियो रसूखदारो के खिलाफ शासन कठोर कार्यवाही करता है कि नही ?