1 लाख 50 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त
10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
होशंगाबाद, अवैध शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार 15 मार्च को जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में आबकारी बल इटारसी द्वारा इटारसी शहर के गरीबी लाइन झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी, सूरजगंज, बालाजी मंदिर एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में सघन तलाशी की कार्यवाही की गयी| तलाशी के दौरान सूरज गंज क्षेत्र में बांस डिपो के पीछे एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में जमीन के अंदर गाड़कर छिपाए गए कुप्पो एवं ड्रमो में भरा हुआ 2400 किलो ग्राम महुआ और कुप्पीयो में भरी हुई 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा भी जप्त की गई | कार्यवाही के दौरान चढ़ी हुई हाथ भट्टीओं को तोड़ा गया | जप्त महुआ लाहन एवं मदिरा की अनुमानित कीमत 1,50,000 रुपए आंकी गई है |लगभग 4 घंटे तक चली इस कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत कुल 13 प्रकरण कायम किए गए, 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि 3 प्रकरणों में विवेचना जारी है |
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, मुख्य आरक्षक के के चौरे एवं आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी एवं नगर सैनिक शामिल रहे|