अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।
कौशाम्बी की खबरें
अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

कौशांबी चायल, 
                      दिनांक 27/02/2021 को असरावल भट्टे के पास से चोरी गए स्कूटी व बैग ₹25000 रुपया के संबंध में थाना पिपरी जनपद कौशांबी में पंजीकृत मु0अ0स0 48/21 धारा 379 /323/ 504 भादवि मैं बनाम अज्ञात में पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 07/03/2021को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी चायल के कुशल निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर खटागी पुलिया के पास से चोरी गए स्कूटी, UP70 EZ 5204 व 1400 रुपया तथा एक अदद  तमंचा 315 बोर  व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त सुधीर चौरसिया पुत्र कुंवर बहादुर चौरसिया निवासी कसिया पूरब थाना कोखराज जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मसकूर पुत्र झब्बू उर्फ इकबाल हुसैन निवासी ग्राम कसिया थाना कोखराज जनपद कौशांबी से फरार हो गया।  तथा सुधीर को मु0अ0स0 55/2021 धारा 3/25 Arms act का  पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया
बरामदगी/

01= एक अदद तमंचा व एक अदद  कारतूस 315 बोर 
02= एक अदद स्कूटी नo UP70 EZ5204 व 1400 रु

गिरफ्तारी करने वाली टीम:=

01= उप निरीक्षक  अमिताभ सिंह चौकी प्रभारी मखदुमपुर थाना पिपरी जनपद कौशांबी
02= हे0कां0 शिवसागर दुबे थाना पिपरी जनपद कौशांबी
03= हे0कां0 शिव शंकर सिंह थाना पिपरी जनपद कौशांबी
04= कां0 श्यामकेश थाना पिपरी जनपद कौशांबी।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट