नारायण सेवा संस्थान व मातृ शक्ति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में वृंदावन गार्डन में भक्तों का जनसैलाब उमड रहा दुसरो का हक छिनने की मानसिकता नहीं होनी चाहिए देवी हेमलता शास्त्री जी
इटारसी देवी हेमलता शास्त्री द्वारा मंजू गुप्ता के जन्मदिवस पर उनको आशीर्वाद दिया एवं सिर पर अद्भुत पगड़ी भेंट की उनके पति शरद गुप्ता ने बताया कि मंजू गुप्ता अपने भाई जसवीर छाबड़ा को 35 वर्षों से राखी बांधती है, उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया वासुदेव कुटुंबकम भारतीय संस्कृति की विचारधारा जो इसे आत्मसात करते हुए जीवन जीता है वही परमात्मा के लिए मानव जीवन की सार्थकता को पूर्ण करता है, उक्त उद्गगार मथुरा वृंदावन की अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री ने न्यास कॉलोनी वृंदावन गार्डन इटारसी में व्यक्त किए विश्व प्रसिद्ध नारायण सेवा संस्थान के तत्वधान में जसवीर सिंह चावड़ा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण संगीतमय एवं साहित्य ज्ञान यज्ञ समारोह के द्वितीय दिवस में उपस्थित असंख्य श्रोताओं के समक्ष देवी हेमलता शास्त्री ने महाभारत प्रसंग का ज्ञानमय वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में दुर्योधन जैसी विकृति नहीं होनी चाहिए दूसरों का हक छीनने की मानसिकता नहीं होनी चाहिए, परिवार में आपसी झगड़ा आपसी उलझन तो होती है लेकिन उलझन ऐसी हो जो सुलझ जाए, भारतीय संस्कृति कीविचारधारा वसुदेव कुटुंबकम की व्यवस्था यह है कि मैं भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए इस प्रकार देवी हेमलता ने श्रीमद्भागवत के माध्यम से अनेक जीवन उपयोगी प्रसंग साहित्य एवं संगीत में रूप में श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किए नारायण सेवा संस्थान के सेवा कार्यों के उल्लेख प्रसिद्ध कवि डॉ हरिवंश राय बच्चन की हर पंक्ति बिना कुछ किए जय जयकार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, द्वितीय दिवस की कथा मंगल आरती के साथ प्रारंभ हुई, आरती पश्चात कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य यजमान जसवीर जी छाबड़ा जगदीश मालवीय किशन लाल सेठी अशोक खंडेलवाल अंशुल अग्रवाल मनोज सोनी समस्त इष्ट मित्रों ने गुप्ता को शुभकामनाएं दी एवं पंडाल के भक्त जनों ने एवं देवी हेमलता शास्त्री ने दिया आशीर्वाद।
मनमोहन यादव इटारसी