पुलवामा अटैक में शहीद हुए वीर शहीदों की शहादत में गुनौर के बालाजी युवा संगठन ने दी श्रद्धांजलि किया शत-शत नमन।
पन्ना गुनौर से अजय चन पुरिया की रिपोर्ट-
पुलवामा अटैक में शहीद हुए वीर शहीदों की शहादत में गुनौर के बालाजी युवा संगठन ने दी श्रद्धांजलि किया शत-शत नमन।।
बालाजी युवा संगठन अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकालकर वीर शहीदों की शहादत को किया शत-शत नमन।।
गुनौर-विदित हो कि 14 फरवरी 2021 को कभी ना भूल पाने वाले दिन को गुनौर के बहुचर्चित बालाजी युवा समाजसेवी संगठन ने शहीदों की शहादत को शत-शत नमन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक प्रांगण शहीद स्मारक के पास एकत्रित होकर पुलवामा अटैक के वीर शहीदों की शहादत के द्वितीय बर्शी पावन दिन मैं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शहीद स्मारक ब्लॉक प्रांगण स्थित स्थान में सभी बालाजी संगठन कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर वीर शहीदों की शहादत को याद किया एवं उन्हें शत-शत नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान ईश्वर से वीर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की और तदुपरांत सिली तिराहा से लेकर ब्लॉक प्रांगण शहीद स्मारक तक के सफर में कैंडल मार्च निकालकर वीर शहीदों की आत्मा को शांति हेतु ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम के दौरान बालाजी संगठन अध्यक्ष श्रवण तिवारी एवं बृजेंद्र खमपरिया ने वीर शहीदों की शहादत मैं ओजस्वी वक्तव्य देकर सभी कार्यकर्ताओं मैं देश की शहादत को कभी ना भूल पाने वाला जोश भर दिया संगठन अध्यक्ष ने कहा कि हम आज सुरक्षित है तो सिर्फ बॉर्डर की सीमा में तैनात हमारे देश के वीर सपूतों कि शहीदो की शहादत अमर रहेगी जो अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरे भारत देश की आन बान शान के लिए 24 घंटे सीना ताने तैनात खड़े रहते और हमारी सुरक्षा के साथ-साथ भारत माता का झंडा लहराते रहते और अपनी माता के आंचल में अपनी जान न्योछा वर करने के लिए तैयार रहते इन वीर सपूतों की शहादत को हम शत शत नमन करते हैं।। वीर शहीदों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से