उज्जवल ग्राम विकास युवाशक्ति मंडल के सदस्यों ने ग्राम की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सचिव को सौंपा ज्ञापन।

 उज्जवल ग्राम विकास युवाशक्ति मंडल के सदस्यों ने ग्राम की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सचिव को सौंपा ज्ञापन।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


उज्जवल ग्राम विकास युवाशक्ति मंडल के सदस्यों ने ग्राम पंचायत बाकुड की समस्याओ को लेकर ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि आदिवासी बस्ती विकास मत से निर्मित हुए समुदायिक भवन का नाम आदिवासी मंगल भवन किया जाए तथा सप्ताहिक बाजार में बिजली, पानी और शौचालय जैसे सुविधाएं मुहैया कराई जाए। ग्राम पंचायत कार्यालय को पुनः वहीं से संचालित किया जावे, शेष  वार्डों में स्टेट लाइट कार्य अधूरा है उसे पूर्ण किया जावे, ग्राम पंचायत का स्वागत गेट जैसे अन्य मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर छोटू सिंह ‌उइके पूर्व मंडल सचिव दिना सकोम, लक्ष्मी नारायण, ब्रजलाल कुमरे, नंदलाल तुमराम पंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।