ग्राम भारती द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का किया विधायक ने किया अवलोकन
ग्राम भारती द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का किया विधायक ने किया अवलोकन

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

शोभापुर कालोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रदर्शनी का विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने शनिवार को अवलोकन किया। विधायक को बैतूल के शिल्पकारों द्वारा निर्मित मूर्तियां बेहद पसंद आई।   साथ ही स्वसहायता समूह की आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की। शोभापुर में इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं लघु आदि महोत्सव का आयोजन ग्राम भारती महिला मंडल एवं ट्राइफेड भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। विधायक डॉ पंडाग्रे ने प्रदर्शनी में लगे एक एक स्टॉल का निरीक्षण किया एवं स्थानीय शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों के सम्बंध में जानकारी ली। ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने विधायक को अवगत कराया कि स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रमोट करने के लिए यह आयोजन किया गया है। इस सात दिवसीय प्रदर्शनी में चंदेरी सिल्क की साड़ियां, पंच धातु की मूर्तियां, मशरुम का आचार सहित कई प्रकार की कलाकृतियां एवं विविध व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं। ये सभी वस्तुएं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित की गई है। प्रदर्शनी में लगे उत्पादों को देखकर विधायक पंडाग्रे ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि है। आदिवासी अंचल का मूर्ति शिल्प, हस्तशिल्प, बांस शिल्प बेजोड़ है। मेरे द्वारा सभी प्रकार के कलाकृतियों एवं व्यंजनों को प्रोत्साहित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा विधायक को पंचधातु से निर्मित मूर्तियां भेंट की गई। इस अवसर पर कमलेश सिंह, नागेंद्र निगम, रंजीत सिंह, किशोर बरदे, दशरथ सिंह जाट, प्रकाश शिवहरे सहित कई लोग मौजूद थे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र