पुलिस लाइन कौशाम्बी मे स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया।
कौशाम्बी की खबरें

*कौशाम्‍बी ....पुलिस लाइन कौशाम्बी मे स्वास्थ्य विभाग ने  कैम्प लगाकर कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया।कैम्प मे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिह ने कोविड 19 के वैक्सीन का पहला टीका लगवा कर लोगो से अपील किया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है।इसे सब लोग लगावाए किसी तरह से डरने की आवश्यकता नही है।कोविड 19 की वैकसीन अपने देश के योग्य वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों के द्वारा तैयार की गई है।प्रथम चरण मे स्वास्थ्य कर्मियों को बैक्सीन का टीका लगाया गया है।स्वास्थ्य कर्मियों के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों को बैक्सीन का टीका लगाया जा रही है ।इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक कौशाम्‍बी अभिनंदन सिंह ने बैक्सीन का टीका लगवाया।टीका लगवाने के बाद अपने अनुभव का साझा करते हुए लोगो से अपील किया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है।इसमे कोइ साइड इफेक्ट नही है ।सामान्य इंजेक्शन की तरह है।जिसका नम्बर आए तुरंत बैक्सीन का टीका अवश्य लगवाए।इसके साथ ही मास्क लगाए ,सेनेटाइजर का प्रयोग करे और साबुन से हाथ धोएं ।पुलिस अधीक्षक के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर  ने और सीओ सदर डा.कृष्ण गोपाल सिंह ने भी बैक्सीन टीके की पहली डोज का टीका लगवाया।साथ ही अन्य पुलिस कर्मचारियों ने भी कोराना का टीका लगवाया एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट