गोली लगने से ननिहाल में छात्रा की मौत
*गोली लगने से ननिहाल में छात्रा की मौत*

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हूपुर गांव में मंगलवार की अपरान्ह रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   गांव निवासी फतेबहादुर मौर्य की भांजी 19 वर्षीया काजल पुत्री कुलदीप मौर्य निवासी मल्लूपुर थाना सिंगरामऊ छत पर बैठे परिजनों को खाना परोसने के लिए जैसे ही नीचे उतरी गोली चलने की आवाज सुनकर  आनन फानन में परिजन नीचे उतरे तो खून से लथपथ काजल पड़ी थी। उसे लोगो ने तत्काल सीएचसी बदलापुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली छात्रा के सीने के मध्य लगी थी।  मृतका राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही  सीओ अशोक सिंह व बदलापुर के एसआई प्रेमशंकर सिंह सीएचसी पहुंच गये। मृतका काजल के मामा  फतेबहादुर का कहना है कि परिवार के सभी सदस्य छत पर बैठे थे। छात्रा की बड़ी बहन ऋचा मौर्य व मौसेरा भाई धर्मेद्र मौके पर था। तेज आवाज सुनकर परिजन नीचे उतरे तो खून से लथपथ काजल बेहोश पड़ी थी। गोली किसने मारी इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र