गोली लगने से ननिहाल में छात्रा की मौत
*गोली लगने से ननिहाल में छात्रा की मौत*

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हूपुर गांव में मंगलवार की अपरान्ह रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   गांव निवासी फतेबहादुर मौर्य की भांजी 19 वर्षीया काजल पुत्री कुलदीप मौर्य निवासी मल्लूपुर थाना सिंगरामऊ छत पर बैठे परिजनों को खाना परोसने के लिए जैसे ही नीचे उतरी गोली चलने की आवाज सुनकर  आनन फानन में परिजन नीचे उतरे तो खून से लथपथ काजल पड़ी थी। उसे लोगो ने तत्काल सीएचसी बदलापुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली छात्रा के सीने के मध्य लगी थी।  मृतका राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही  सीओ अशोक सिंह व बदलापुर के एसआई प्रेमशंकर सिंह सीएचसी पहुंच गये। मृतका काजल के मामा  फतेबहादुर का कहना है कि परिवार के सभी सदस्य छत पर बैठे थे। छात्रा की बड़ी बहन ऋचा मौर्य व मौसेरा भाई धर्मेद्र मौके पर था। तेज आवाज सुनकर परिजन नीचे उतरे तो खून से लथपथ काजल बेहोश पड़ी थी। गोली किसने मारी इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र