चाकू घोपकर वृद्धा को किया घायल
*चाकू घोपकर वृद्धा को किया घायल*
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवारा गांव की मुसहर बस्ती में सोमवार रात सगे भाइयों ने चाकू मारकर वृद्धा को घायल कर दिया। स्वजन आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।  बस्ती में रात लगभग साढ़े नौ बजे 65 वर्षीय सावित्री देवी खाना   खाकर सोने गई थीं। आरोप है कि उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी सगे भाई महेश और नरेश पहुंच गए। दोनों ने उनकी पीठ में चाकू से वार कर दिया। शोर-गुल सुनकर स्वजन पास पहुंचे। वहां उनको खून से लतपथ देख सीएचसी ले गए। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

*विवाहिता ने फांसी लगाकर दिया जान*
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर निषाद बस्ती में सोमवार की रात विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव फांसी से लटका देख घबराए ससुरालीजनों ने काफी देर तक शव को घर में छिपाए रखा। आसपास के लोगों की सूचना पर देररात पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतका के सास व ससुर को हिरासत में ले लिया। मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। उक्त गांव के मोनू निषाद की शादी गतवर्ष जून में केराकत कोतवाली क्षेत्र के औवार गांव की हीरामनी के साथ हुई थी। मोनू रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है। हीरामनी घर पर सास-ससुर के साथ रहती थी। सोमवार की दोपहर सास-ससुर खेत पर गए थे। शाम को लौटे तो छत पर कमरे में लगे लोहे के चुल्ले में साड़ी से फंदे के सहारे हीरामनी का शव लटका देखकर सन्न रह गए। घबराहट में शव को फंदे से उतारकर घर में छिपा दिया। देररात किसी पड़ोसी ने थाने पर फोन कर घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के साथ ही सास शीतला देवी और ससुर मुखराम निषाद को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी होने पर आए मृतका के भाई प्रेम निषाद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुरालीजन शादी के बाद से ही दहेज में नकदी आदि की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही