दो युवक रात के दो बजे तलवार लहराते रंगे हाथो पकड़ा पुलिस ने भेजा जेल
*छत्तीसगढ़/वाड्रफनगर*

*आलोक के साथ संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*

*दो युवक रात के दो बजे तलवार लहराते रंगे हाथो पकड़ा पुलिस ने भेजा जेल*
 
वाड्रफनगर :- बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसडीहा में लगभग 2 बजे दो युवक नशे की हालत में रेत ठेकेदार के किराए के मकान में पहुंच गए जहां पर रेत ठेकेदार अनमोल आहूजा पिता शंकर आहूजा जो महाराष्ट्र नागपुर का निवासी है अपने रूम पर सो रहा था। दोनों युवक लंकेश पटेल पिता गिरीश पटेल उम्र 37 वर्ष व उसका सहयोगी गोल्डन उर्फ कयूम पिता अनवर अली उम्र 36 वर्ष परसडीहा के निवासी हैं।

जो ठेकेदार के रूम पर पहुंच कर उसका दरवाजा खटखटाने लगे।तथा पैसे की भी मांग करने लगे,दरवाजा नहीं खोलने के बाद उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे उसके पश्चात ठेकेदार अनमोल आहूजा द्वारा घटना की जानकारी सुजीत पटेल परसडीहा निवासी को फोन पर दी। सूचना मिलने पर सुजीत पटेल घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन दोनों युवकों को समझाने लगे वही दोनों युवकों ने सुजीत पटेल को ठेकेदार का दलाल कहते हुए व तलवार भाजते हुए उन पर हमला बोल दिया और हाथ -मुक्के से जमकर मारपीट की जिसमें सुजीत पटेल के चेहरे एवं सिर पर गंभीर चोटें आई हैं

रात में ही वाड्रफनगर पुलिस चौकी को घटनाक्रम की जानकारी दी गई घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ पुलिस पहुंची और दोनों आरोपियों को वाड्रफनगर चौकी लेकर आए वही आज सुजीत पटेल के आवेदन पर दोनों के खिलाफ धारा 386,294,506 323,34,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक के.पी. सिंह,अनूज जायसवाल,जुगेश जायसवाल,सकेंद्र पैकरा,बृजभान सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।