समानता के अधिकार के लिए युवा विद्युत कर्मियों का धरना।

 समानता के अधिकार के लिए युवा विद्युत कर्मियों का धरना।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रारम्भ किया था धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के गेट क्रमांक 7 शाम को एक घंटे  धरना दिया गया तथा  कंपनी कैडर के विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने की मांग  कर रहे हैं


तीसरे दिन की धरना कार्यक्रम में प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम क्षेत्रीय सचिव जगदीश कुमार साहू विनोद कुमार मोहबे हरषल नखाते अरुन सहारे द्वारा संबोधित किया गया और सभी से आव्हान किया कि सभी लोग इस 1 घंटे के धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अपने संगठन को मजबूत बनाएं राजेश ठाकुर, आशीष पांडे निशांत राठौर रोहित विश्वकर्मा, संग्राम सिंह मरावी अमित बनसोढ   कुलभूषण वर्मा,  जितेंद्र मालवीय अजय पवार , संग्राम सिंह, नविन पाटनकर ,राजोरिया , हरषल नखाते , राहुल प्रजापति अमित बंजारे कपिल   बंसोड, दीपक मालवीय  उपस्थित रहे