मसनगांव- व्यसनमुक्ति प्रणेता आचार्य प्रवर श्रीरामलालजी म सा का 46 वाँ दीक्षा दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन
जन जन की आस्था के केंद्र,आगम ज्ञाता,भाग्य विधाता,व्यसनमुक्ति प्रणेता आचार्य प्रवर पूज्य श्री रामलालजी म सा का दिक्षा दिवस पर 24 फरवरी दिन बुधवार को 46 वे दीक्षा दिवस के तहत एकासना दिवस के रूप में मनाया जावेगा साथ ही समता भवन खिरकीया में सुबह 5:55 बजे रायसी प्रतिक्रमण,6:45 बजे से विश्व शांति नवकार महामन्त्र जाप, नानेश चालीसा,रामेश चालीसा,गुणानुवाद सभा तथा 11:00 बजे अन्नपूर्णा भोजन केंद्र पर समिति को आटा बोरा एवं चावल बोरी समता महिला मंडल द्वारा प्रदान की जावेगी तथा शाम को 6:30 बजे से प्रतिक्रमण एवं अन्य आराधना साधना के साथ जप तप त्याग से मनाया जावेगा।जिसमे अनेक जैन सिमाज के लोग भाग लेंगे