देवभूमि में छाया मातम, हिमखंड टूटने से मची तबहाई
: चमोली उत्तराखंड

देवभूमि में छाया मातम, हिमखंड टूटने से मची तबहाई 
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
रविवार को तकरीबन सुबह 11:00 बजे जोशीमठ से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तपोवन रैणी गांव के समीप अचानक हिमखंड टूटने से मची अफरा तफरी को देख पूरा क्षेत्र 2013 में आई केदारनाथ आपदा की काली यादों से गुजरा उस ही काले दिन की तरह आज भी किसी ने अपने पिता को दिए तो किसी ने अपना बेटा खो दिया कई सुहागिनों की मांगे सुनी हो गई हिमखंड टूटने से मची तबाही ने तपोवन स्थित ऋषि गंगा पावर कॉरपोरेशन के डैम को भी अपनी चपेट में ले लिया हिमखंड टूटने से यह डैम क्षतिग्रस्त हो गया और फिर अलकनंदा और धौली गंगा का जल स्तर बढ़ गया जिस कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गई ऐसा खौफनाक मंजर देख आम लोग अपनी सुध बुध खो बैठे और जान बचाने के लिए इधर उधर भाग निकले ज्यादातर लोगों ने तो मौका पाकर मौत को चकमा दे दिया पर कुछ लोग बहकर आए मलबे में ही दब कर रह गए प्रशासन को सूचना मिलते ही एसबीआरएस ,आईटीबीपी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया देवभूमि में ऐसा खौफनाक मंजर देख प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी चंद घंटों में ही घटनास्थल पर पहुंच गए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर आपदा पीड़ितों से बात की और हर संभव मदद का दिलासा दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देव आपदा में जिन लोगों को कष्ट पहुंचा है उनकी सरकार हर संभव सहायता करेगी उन्होंने कहा कि हर आपदा पीड़ित तक जरूरत की सामग्रियां पहुंचाना हमारी पहली  प्राथमिकता होगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से समस्त प्रदेश से आपदा राहत बलो के जत्थे भी पहुंचने लगे जिसके बाद बचाव कार्यों में और तेजी आ गई पूरे घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के लिए रवाना हो गए सभी सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर मुस्तैद जनपद चमोली की उप जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया की आपदा प्रभावित क्षेत्र में निरंतर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं डीएम कि माने तो अब तक कुल 4 शवों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है डीएम ने कहा कि राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी है और आपदा पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री का प्रबंध भी किया जा चुका है डीएम ने बताया की मलबे में बहकर कुछ लोग टनल में फंस गए थे जिनको बचाव कार्य कर बाहर निकाला जा रहा है 25 लोग रेस्कयू हो चुके