हरदा/मसनगांव- क्षत्रिय राठौर समाज क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष अशोक राठौर को पुनः अध्यक्ष बनाया गया समाज की सर्वसम्मति से पहले प्रशासनिक समिति का गठन किया गया जिसमें प्रकाश राठौर स्टेनो टू कलेक्टर पूनम चंद राठौर नीलेश राठौर प्रेम नारायण राठौर तथा राजेश राठौर गुरु जी को समिति का सदस्य बनाए जाने के पश्चात नए अध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें अशोक राठौर के नाम पर सहमति बनाई गई वहीं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शिव नारायण राठौर जलोदा वालो का चुना गया वालों साथ ही सचिव के पर पर नारायण राठौर तथा कोषा अध्यक्ष पद के लिए शिवनारायण राठौर बाबूजी को वनाया गया समाज की बैठक का आयोजन आज दोपहर मे निर्माणाधीन राठौर समाज के मांगलिक भवन छिपानेर रोड हरदा में रखा गया था जंहा खिरकीया समिती के पदाधिकारी तथा जिले के सामाजिक लोगो ने उपस्थित होकर नई समिती का गठन कर सामाज को नॢई दिशा देते हुए विकास कार्य करने की बात कही वही राठौर समाज के निर्माणाधीन भवन को जल्दी पूर्ण कर सामाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास बनाए जाने तथा मांगलिक भवन जल्द निर्माण करने के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने पर विचार किया गया, इस अवसर पर समाज बंधुओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को आगे बढ़ाने तथा राजनीति में अपना प्रत्याशी उतारने को लेकर चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता तोताराम राठौर खिरकीया तहसील अध्यक्ष द्वारा की गई समाज के युवा संगठन एवं पूर्व के संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।
मसनगांव से अनिल दीपावरे की रिपोर्ट