विवाद समाप्त होने पर पक्षकार हमेशा याद रखते है :- जिला न्यायाधीश श्री अवस्थी
विवाद समाप्त होने पर पक्षकार हमेशा याद रखते है :- जिला न्यायाधीश श्री अवस्थी
मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
 होशंगाबाद।  "जब पक्षकारों के विवाद को मीडिएशन के लिए भेजा जाता है और मीडिएटर पक्षकारों के मध्य मध्यस्थता कराकर प्रकरण का निपटारा आपसी समझाइश के आधार पर कर देता है तो विवाद के पक्षकार उस मध्यस्थ को हमेशा याद रखते है" यह बात जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के अध्यक्ष आलोक अवस्थी ने मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में कही।
        शनिवार 13 फरवरी को जिला अभिभाषक संघ होशंगाबाद के सभागार में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें जिला न्यायाधीश के अतिरिक्त  प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायाल देवनारायण शुक्ल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रिवेन्द्र कुमार सेन,अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ प्रदीप चौबे, जिला
        विधिक सहायता अधिकारी सनातन सेन, मीडिएटर सुरेन्द्र सिंह राजपूत, जीवन सिंहरघुवंशी, बी0एल0 कैथवास, आत्माराव यादव, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सुबोध तिवारी,
विश्वास सोनी, पक्षकारगण एवं अधिवक्तागण सम्मिलित हुए। जिला न्यायाधीश ने बताया कि मीडिएशन के माध्यम से प्रकरण के निराकरण के कई लाभ है, इससे धन एवं समय की बचत होती है।कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश देवनारायण शुक्ल ने बताया कि मीडिएटर को विधि का ज्ञान रखने वाला होना चाहिए, संयमी होना चाहिए और उसे लाभ-हानि के बारे में नहीं सोचना चाहिए।