आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हितग्राही
बाबई के धर्मेन्द्र द्विवेदी ने अपनी आंखों के पर्दे की रेटीना और मोतियाबिंद का करवाया निशुल्क ऑपरेशन
होशंगाबाद, आयुष्मान भारत निरामयम योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए वरदान साबित हो रही हैं। जिले के हितग्राही आयुष्मान योजना का लाभ उठाकर अपनी गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज, योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में करवा रहे हैं। ऐसे ही कहानी है जिले के बाबई निवासी धर्मेन्द्र द्विवेदी की, जिन्होंने अपनी आंखों के पर्दे की रेटीना और मोतियाबिंद का निशुल्क सफल उपचार करवाया है।
धर्मेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उनकी सड़क दुर्घटना में उनकी आंखो में गंभीर चोटे आई थी। बाबई अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया, जहां उन्हें पता चला कि उनकी दाई आंख का पर्दा फट गया है, जिसके उपचार का खर्चा लगभग 1 लाख रुपए बताया गया। आर्थिक तंगी के चलते वे और उनका परिवार अचानक आई इस मुसीबत से घबरा गए। ऐसी विषम परिस्थिति में वे क्या करें, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऐसे में उनके एक परिजन को जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र के द्वारा आयुष्मान योजना के बारे में बताया गया। जहां उन्हें पता चला की योजना के तहत पात्र हितग्राही 5 लाख रुपए तक अपनी गंभीर बीमारियों का निशुल्क उपचार करा सकते हैं। यह जानकर उन्हें आशा की किरण दिखाई दी। इसकें बाद उन्होंने अपनी सम्रग आई.डी. एवं आधार कार्ड प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड बनवाया और सुदर्शन आई स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भोपाल में अपनी आंखों का सफल उपचार कराया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि, उन्हें 6 महीने बाद मोतियाबिंद की शिकायत होगी। ऐसा ही हुआ ,मुझे 6 महीने बाद एक आंख में दिखाई देना बंद हो गया था। ऐसे में मुझे दोबारा आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता पड़ी, जिसके माध्यम से उन्होंने सेवा सदन हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल में 60 से 70 हजार रुपए में मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराया।
धर्मेन्द्र ने बताया कि उनकी आंखें अब पूरी तरह ठीक है । वह पहले की तरह अपने सभी काम बेहतर तरह से कर पा रहें है। वे कहते है कि आयुष्मान योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को इस योजना के संचालन के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।