वाड्रफनगर तरफ से बनारस मुख्य मार्ग पर सड़क हासदा ,ड्राइवर की मौत
वाड्रफनगर तरफ से बनारस मुख्य मार्ग पर सड़क हासदा ,ड्राइवर की मौत

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*

वाड्रफनगर से मुख्य मार्ग बनारस की तरफ जा रही ट्रक ने जमई मोड़ के पास खड़ी ट्रक पर जाकर ठोकर मारी जिससे ड्राइवर की 1 घंटे बाद मौत हो गई वही खलासी का पैर फंसा रहा जिसको बसंतपुर पुलिस की कड़ी मकसद से 3 घंटे बाद निकाला गया वही बता दें कि तेज रफ्तार ट्रक UP64 AT 9696 जिसमें एक महिला भी थी जिसको बसंतपुर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बनारस मुख्य मार्ग घंटो जाम लगा रहा वही बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरें वह बसंतपुर पुलिस मौके पर मौजूद रहे।