जहाँगीरपुर के गाॅव मे भैस चोरो ने भैस मालिक को गोली मारकर किया घायल
मामला थाना मक्खनपुर गाँव गेलरी के पास जहाँगीरपुर का है भैस चोरो ने भैस मालिक को किया गोली मारकर घायल मालिक का कहना है देर रात को अपने घर सो रहा था तभी उसे कुछ अज्ञात लोगों का घर मे घुसना महसूस हुआ उसने देखा कुछ अज्ञात चोर भैस खोल कर ले जा रहे थे तो उसने रोकने की कोशीश की तो उसे गोली मारकर घायल किया गोली की आवाज़ सुन कर घर के लोग उठ गए चोर मौके से भाग निकले और परिजनों ने घायल को हॉस्पीटल भर्ती कराया
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद