बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पावर इंजीनियर्स एंड एम्प्लाँइज एसोसिएशन द्वारा निरंतर 19 जनवरी से मीटिंग ज्ञापन एवं धरने के कार्यक्रम जारी है 1 फरवरी से अपने कार्य को समाप्त कर प्रतिदिन 5:30 बजे के बाद 1 घंटे का धरना गेट क्रमांक 7 पर दिया जा रहा है जिस के तीसरे चरण के 20 दिनके बाद चौथे चरण में एक दिवसीय अनशन पांचवें चरण में गेट क्रमांक 7धरना स्थल पर सभी कार्यकर्ता इकट्ठा होकर मोमबत्ती जलाकर एक कतार में जयस्तंभ होते हुए शॉपिंग सेंटर बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर कर वापस धरना स्थल पर पहुंचे रैली का नेतृत्व प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम एवं पूर्व क्षेत्रीय सचिव निशांत राठौर द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी रैली में शामिल हुए। प्रदेश प्रचार सचिव ने कहां की रोज की तरह कल भी 1 घंटे का धरना जारी रहेगा।