किसानों को आतंकवादी कह कर कंगना ने किया किसानों का अपमान - भूषण कांति

 किसानों को आतंकवादी कह कर कंगना ने किया किसानों का अपमान - भूषण कांति



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


 बैतूल कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष भूषण कांति ने फिल्म एक्टर कंगना राणावत पर आरोप लगाते हुये कहा की आज देश का किसान दिल्ली बोर्डर पर बैठ कर महिनों से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहा हैं। कंगना राणावत को किसानों से यह तकलीफ हैं की वो केन्द्र में बैठी मोदी सरकार के कृषि कानून का विरोध कर रहें हैं। कंगना राणावत जी वो देश का किसान हैं अन्न उगाता हैं, अपना पसीना बहा कर तुम्हारा और देश की करोडों जनता का पेट भरता हैं। भूषण कांति ने कहाँ की किसानों को आतंकवादी कह कर किसानों की माता बहनों और उनकी धर्मपत्नी को गाली दी हैं जिसकी हम घोर निंदा करतें हैं। आपको देश हित की बात करनी चाहिए ना की एक पार्टी की एजेंट बन कर उसका पक्ष रखना चाहिए।  ये देश के नागरिक हैं आज आप फिल्म स्टार हो तो वो इन्ही लोगों की देन हैं जो तुम्हारी फिल्म की टिकट लेकर तुम्हे देखने जाते हैं। नारी होकर हजारो लाखों करोडों किसानों की माता बहनों का अपमान तुमने किया हैं। अगर थोड़ी से मानवता बची हो तो किसानों से माफी मांगे।