करनाल 16फरवरी( संजय भाटिया) सार्थक प्रयास सेवा समिति की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर गांव के शिव पुरी में पौधे रोपित किए गए। पौधे रोपित कर जहां पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया गया, वही बसंत पंचमी के दिन ईश्वर से सबके जीवन में खुशहाली की कामना भी की गई। इस मौके पर सार्थक प्रयास सेवा समिति के प्रधान सौरभ सचदेवा ने कहा कि यह हम सभी जानते हैं कि पौधे हमारे जीवन का आधार, इसलिए पौधों के प्रति हमें अपना फर्ज भी अदा करना होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने परिवार में खुशियों की मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। पौधों की देखभाल अपने रिश्तेदारों और मित्रों की तरह करें। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की जरूरत है। सार्थक प्रयास सेवा समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर शिवपुरी धाम की साफ सफाई की ओर सभी ने पौधे लगाये ।
पौधे हमारे जीवन का आधार, इसलिए पौधों के प्रति हमें अपना फर्ज भी अदा करना होगा
• Aankhen crime par