विश्व कैंसर दिवस पर शिविर संपन्न

 

विश्व कैंसर दिवस पर शिविर संपन्न


-
भोपाल | 
विश्व केंसर दिवस पर जय प्रकाश अस्पताल में कैंसर ई शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वोदय अस्पताल दिल्ली के डॉ. दिनेश पेंढारकर एवं डॉ. त्रिपाठी द्वारा परामर्श दिया गया। इस शिविर में 18 मरीजों की केंसर की जांच की गई, जिनमें 4 मरीज़ केंसर के पाए गए। उनको कैंसर की दवाईयां एवं परामर्श दिया गया। साथ ही अहंकारी रोग जैसे डायबिटीज,  ब्लड प्रेशर,  ह्रदय रोगियों को भी शिविर में परामर्श एवं दवाईयां दी गई।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गुरूवार को भोपाल जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में कैंसर जागरूकता गतिविधियों हुई। इस अवसर पर कैंसर जागरूकता हेतु कैंसर के लक्षणों की पहचान एवं बचाव के उपायों के लिए जानकारी प्रदान की गई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी, उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंसर, डायबिटिज़, हाईपरटेंशन, ह़दय रोग की बीमारियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग सत्र भी हुए। तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जन जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां भी हुई। कैंसर के लक्षण, कारण एवं बचाव के संबंध में प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर किया गया। 
       जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में लगे शिविर में सर्वोदय अस्पताल दिल्ली के डॉ. दिनेश पंढारकर एवं राज्य नोडल अधिकारी कैंसर कार्यक्रम डॉ. सी.एस. त्रिपाठी द्वारा मरीजों को ऑनलाइन परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में 18 मरीजों की कैंसर की जांच की गई जिनमें 4 मरीजों को कैंसर के उपचार के लिए चिन्हांकित किया गया। परामर्श शिविर में मरीजों को कैंसर रोग के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. यू.डी. सक्सेना ने बताया कि कैंसर रोग में शरीर की कोशिकाओं के समूह में अनियंत्रित रूप से वृद्धि होती है। जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। कैंसर की जल्दी पहचान और उपचार से कैंसर से ठीक हो सकता है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं जैसे स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, फेफड़ों को कैंसर, ब्रेन कैंसर इत्यादि। कैंसर होने के कुछ कारक ऐसे होते हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा किसी को भी हो सकता है। जैसे धूम्रपान, तम्बाकू चबाना, मोटापा, शराब का उपयोग और शारीरिक रूप से निष्क्रिय रहना है। महिलाओं में स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रकरण बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।
    कैंसर के बारे में जागरूकता और इसकी जल्द से जल्द पहचान कर सही समय पर इलाज कर इससे बचा जा सकता है। इसलिए यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिख रहे हों तो वे योग्य चिकित्सक से सलाह लें। साथ ही धूम्रपान, तम्बाकू, शराब का सेवन बंद कर नियमित दिनचर्या अपनाकर कैंसर से बचा जा सकता है।