इटारसी यादव समाज कल्याण समिति इटारसी के अध्यक्ष आर. के. यादव एक अद्भुत समाज सेवक हैं उनके सम्मान में कल नर्मदापुरम में शाम ए यादगार कार्यक्रम में यादव समाज को एकता का अर्थ समझाने समाज को एक करने के लिए सम्मानित किया गया समस्त यादव समाज को गर्व है कि आप समाज हित के कार्य कर रहे हैं, और समाज को गौरवान्वित किया है समाज के वरिष्ठो एवं सभी यादव बंधुओं ने उनको बधाइयां दी।
यादव समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए आर. के. यादव को किया सम्मानित