राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जनपद कौशांबी के सैनी बस स्टॉप पर

 कौशाम्बी की खबरें


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जनपद कौशांबी के सैनी बस स्टॉप पर


यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी मय यातायात टीम एवं एआरटीओ कौशांबी श्री शंकर जी सिंह एवं परिवहन निगम के अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा संयुक्त रुप से परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों जैसे सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडिकेटर, वाइपर, फोग लाइट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि वह तत्काल रिक्त कमियों की पूर्ति करें।

परिवहन निगम की बसों के चालकों के साथ संगोष्ठी कर उन्हें यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के उपायों तथा ट्रैफिक-जाम आदि से बचने के उपाय तथा कोविड-19 की गाइड लाइन्स के अनुपालन के संदर्भ में जागरूक किया गया। बस चालकों को यात्रियों एवम महिलाओं के साथ सभ्य  एवं नम्रतापूर्वक व्यवहार किये जाने हेतु प्रेरित भी किया गया।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट