नर्मदा जयंती पर परमहंस घाट (सर्किट हाउस) पर कन्या भोज एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया
नर्मदा जयंती पर परमहंस घाट (सर्किट हाउस) पर कन्या भोज एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया होशंगाबाद। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी परमहंस घाट सर्किट हाउस पर जनभागीदारी समिति के तत्वाधान में मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष में विशाल कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पंडित प्रभात द्विवेदी के आचार्यत्व मैं 20 फरवरी को मां नर्मदा की पूजन करा कर प्रसाद भोग लगाकर कन्या भोज एवं भंडारा किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत एवं खोजी लहर समाचार पत्र के संपादक राजेंद्र कुमार रावत एवं रसिक खान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस रोहित पवार एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की जिला सचिव ज्योति पटेल समाज सेविका द्वारा आरती महाभोग मां नर्मदा में चढ़ाया और कन्या भोज के साथ भंडारा मां नर्मदा का किया गया। जिसमें शहर के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण मनोज अवस्थी सुमित शर्मा संजय खपरे आजाद सर्विया मनीष डिजाइनर जीतू वर्मा मनमोहन यादव दिलीप रावत नामदेव जी देशबंधु सजेद्र श्रीवास्तव योगेश राजपूत महेश यादव राम गोविंद चौहान सुनील थापक नरेंद्र कुशवाह गोलू मालवीय पीतांबर जोशी मुकेश भदोरिया भविष्य श्रुति सुभाष मालवी मुकेश यादव लल्ला उपाध्याय विकास श्री राम टेंट गज्जू अग्रवाल मोहित पवार एवं अनेक गणमान्य नागरिक श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे।