अडानी कम्पनी में गाड़ी पलटने से इंजनियर की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप।

 अडानी कम्पनी में गाड़ी पलटने से इंजनियर की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप।



शिव बाड़मेर


शव उठाने से किया इनकार 24 घन्टे बाद बनी सहमति।


शिव उपखंड क्षेत्र के लोगों की ढाणी में चल रहे अडानी कम्पनी का विन्ड पावर पवन चक्की का कार्य में लगें इंजनियर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद मृतक के परिजनों व राजपुरोहित समाज के लोगों ने कम्पनी की लापरवाही बताते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया। 24 घन्टे के बाद प्रशासन , कार्यरत कम्पनी व परिजनों के साथ वार्ता हुई।  मुआवजे के बाद सहमति बनी।

अडानी कम्पनी के लगों की ढाणी भिंयाड़ सड़क मार्ग पर रविवार शाम सड़क हादसे में  इंजनियर देवीसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपुरोहित निवासी बिस्सू की हादसे में मौत के बाद परिजनों व कम्पनी के बीच चल रहा गती दौर 24 घन्टे बाद शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा व बाड़मेर सी.ओ. महावीर प्रसाद सहित कम्पनी के अधिकारियों के बीच 10 लाख मुवावजा व परिवार के एक सदस्य को अडानी कम्पनी में स्थाई नौकरी देने पर बनी सहमति।  गतिरोध टूटा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को किया सुपुर्द।


शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट