ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन पुलवामा व कृषि आंदोलन रत शहादत पर कैंडल मार्च रैली
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन पुलवामा व कृषि आंदोलन रत शहादत पर कैंडल मार्च रैली 

पुलवामा व कृषि आंदोलन रत किसानों के शहादत पर रहेगा देश को गर्व _

  तीनों काले कृषि कानून वापस व शहीदों के परिजनों को सुविधाएं देने की मांग _ राम समुझ मौर्य
प्रतापगढ़_

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन नौजवान किसानों के बेटों ने दो वर्षों पूर्व पाकिस्तानी आतंकियों के हमले से चालीस जांबाज वीर  शहीदों को व दिल्ली में कृषि आंदोलन रत दो सौ किसानों के बेटे की शहादत पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला महासचिव रामसमुझ मौर्य तथा किसान संगठन के सभी पदाधिकारियों सहित भावभीनी श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मालूम हो कि जनपद के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम अंतर्गत गजरिया ग्राम सभा  के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में  रविवार को सायं कैंडल मार्च रैली में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन जिला महासचिव रामसमुझ मौर्य पुलवामा आतंकी हमले में शहादत हुए भारतीय जांबाज देशभक्त जवानों के प्रति छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस शहादत को देश के लिए गर्व तथा युग युगांतर तक बलिदान की स्वर्णामि गाथा करार दिए जाने की बात कही। यही किसान के बेटे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बलों में शामिल होते हैं जो देश के सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को तथा अपनी जान  की परवाह न करते हुए कमान संभालते हैं। हमले में शहीद  जवानों को नमन किया। मौर्य ने पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए कायरता पूर्ण हमले में जवानों की शहादत  के दूसरी बरसी बीतने के बावजूद भी उनके परिजनों पूरी सुविधा मुहैया कराय जाने तथा काले कृषि कानून को वापस सरकार से लेने की मांग की। साथ ही इनके स्थान पर कोई दूसरा कृषि कानून लागू किए जाय।  देश में पेट्रोल, डीजल, के दामों में बढ़ोतरी होने से चिन्ता जताई। जबकि कच्चे तेल की कीमत कम मूल्य होने के बावजूद भी अत्यधिक दामों में किसानों- व आम आदमी पर कमर तोड असर पड़ रहा है। साथ ही सरकार पेट्रोल ,डीजल, की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने से अडानी कम्पनियों को लाभ हो रहा है। जिसमें किसानों को फायदा हो इसके लिए सरकार से अपील  करता है कि महंगाई कम करने हेतु ध्यान केंद्रित करें। इसी क्रम में संगठन के पदाधिकारियों तथा किसानों ने इंकलाब के नारे जय जवान जय किसान के लगातें हुए कैडिल मार्च रैली गजरिया गांव से प्रारम्भ कर शेखपुर अठगवा,काधरपुर ,सूडेमऊ चौराहे पर कार्यक्रम का समापन किए । कार्यक्रम के संयोजक लल्लू राम पाल,व अध्यक्षता राज देव सरोज द्वारा  किया गया। इस मौके पर विमलेश मौर्य,कुशल मौर्य,नीरज पाल,राम अवध प्रजापति,राम जी गुप्ता, राजेश गुप्ता,अजय यादव,दीपक यादव, आदि रहे।