बराड़ा, 12 फ़रवरी:(जयबीर राणा थंबड़)
युग प्रवर्तक महर्षि दयानन्द जी का 196वां जन्मोत्सव डी. ए. वी. विद्यालय व आर्य समाज प्रादेशिक उपसभा तथा हरियाणा आर्य युवा संयुक्त के तत्वावधान में बहुत धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में 25 जनवरी से नित्य नियम यज्ञ किया जाता है , साथ ही विद्यालय की दिनचर्या सुगम रहती है। दयानन्द जी के जन्मोत्सव पर महायज्ञ का आयोजन किया गया। स्वामी करुणानंद जी यज्ञ के ब्रह्मा रहे । यजमान के तौर पर आर्य समाज की बराड़ाइकाई प्रधान मा. जेपी गोयल मौजूद रहे। विद्यालय में इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे स्वामी दयानन्द जी के स्केच चित्र प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, आर्य समाज के नियम की व्याख्या सहित कविता, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यज्ञ के पश्चात विधालय की टीचर श्रीमती कृष्णा, पुष्पा, सिंपल व किरण ने मधुर भजनो की प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्राचार्य सुनीता कपूर ने कहा की हमें स्वामी दयानन्द जी के जीवन से धैर्य , संयम तथा कार्य के प्रति निष्ठा भाव को सीखनी चाहिए | स्वामी जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। आज समाज को उनके संस्कारों को जगाना होगा, अपने समाज में भारतीय प्राचीन परम्परा को जीवित करना होगा। संस्कारित परिवार, समाज, संस्था सदैव उन्नति को प्राप्त करता है। इस दौरान सभी विजेता बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी हेतु ऋषि लंगर का वितरित भी किया गया।
फ़ोटो केप्शन- हवन यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेते स्कूली स्टाफ़ व विद्यार्थीगण।