बराड़ा, 11 फ़रवरी :(जयबीर राणा थंबड़)
क़स्बा स्थित संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराडा में प्राचार्या महोदया डॉ प्रवीण वर्मा के दिशा निर्देशन में रोड सेफ्टी क्लब की नोडल अधिकारी डॉ सुरजीत कौर और मेंबर डॉ इंदु विज, डॉ शशि खुराना के द्वारा सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा मुहिम के अंतर्गत रैली और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ सुरजीत कौर ने सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में विद्यार्थियों को बताया कि हमें सड़क के बाईं ओर चलना चाहिए। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।कभी भी तेज गति में कार या बाइक नहीं चलानी चाहिए तथा यातायात के जो भी नियम है उन सभी का अच्छी तरह से पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय अपनी ही नहीं दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा स्लोगन के माध्यम से तथा रैली के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।इसके साथ ही विद्यार्थियों ने शपथ ली कि हम स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करेंगे तथा दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
फ़ोटो केप्शन- यातायात नियमों की पालना की शपथ लेती छात्राएँ।