अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के सिराथू चौकी इंचार्ज हेमंत मिश्रा मय हमराहियों वध को ले जाई जा रही
कौशाम्बी की खबरें

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के सिराथू चौकी इंचार्ज हेमंत मिश्रा मय हमराहियों वध को ले जाई जा रही गाय व गौवध के उपकरण व 315 बोर तमंचे के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर गाय काटने जा रहे दो अभियुक्त को चौकी इंचार्ज हेमंत मिश्र मय हमराहियों मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में मोबिन अहमद हशीमुद्दीन निवासी कुरमुरीदन व सोनू नट पुत्र इकरामुद्दीन निवासी गाजी का पुरवा नगर पंचायत सिराथू थाना सैनी शामिल है जिनके कब्जे से एक अदद गौवंश वध करने का उपकरण तथा अभियुक्त सोनू नट के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने माननीय न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट