बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
9 फरवरी मंगलवार को पाथाखेड़ा क्षेत्र के शोभापुर डिवीज़न का प्रबंधन एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति के द्वारा सामूहिक निरीक्षण किया गया। जिसमें कंपनी के आवासों में चल रहे मरम्मत एवं सैनिटेशन के कार्यों का मुआयना किया गया। सर्वप्रथम शक्ति नगर में निरीक्षण दल द्वारा आवासों के पीछे का कचरा उठाने के लिए निर्देश दिए, उसके बाद दल जेरीचौक कालोनी पहुँचा जहा पीने के पानी की समस्या को लेकर पाइप लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए। फिर जागृति कालोनी पहुंच कर आवासों में चल रहे मरम्मत कार्यो का जायजा लिया। अंत मे निरीक्षण दल प्राप्त शिकायत पर कैलाश नगर पहुँचा जहां शोभापुर डिवीजन के मुख्य नवीन पाइप लाइन (जोकि रेस्क्यू होते हुए बगडोना कालोनी तक जाती है) से पानी के अवैध कनेक्शन लिए गए है जिसे तत्काल में काटा कर सुरक्षा विभाग द्वारा लगभग 150 मीटर पाइप जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में कल्याण अधिकारी निखिल निमज़े, सब आर्डिनेट इंजीनियर परसराम गणवीर, ओवरसियर प्रदीप लोंदे, कल्याण समिति सदस्य बीएमएस से ओमकार शुक्ला, एटक से राकेश वाईकर, अशोक सेनगुप्ता, एचएमएस से मनीष सिंह ठाकुर, सुरक्षा विभाग के निरीक्षक घनश्याम तिवारी समेत सुरक्षा एवं सिविल विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।