भाजपा नेता आज शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे।
भाजपा नेता आज शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे।

शिव 

 शिव उपखंड के  वरिष्ठ
भाजपा नेता खंगार सिंह सोढा ने आज भीयाड़, कानासर, काश्मीर आदि गाँवो का दोरे पर रहे।  इसी के साथ ही बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया काश्मीर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष महोदय का अचानक निधन होने के बाद स्व. मगाराम सारण के निवास स्थान पहुंच कर शोक संम्पत परिवार को ढाढ़स बधाँया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस मौके पर भाजपा के कानसिह राजपुरोहित धर्माराम चौधरी लक्षमण सारण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट