सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर पर अझुवा चौकी पुलिस चेकिंग लगाए हुए थी मुखबिर की सूचना
कौशाम्बी की खबरें
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर पर अझुवा चौकी पुलिस चेकिंग लगाए हुए थी मुखबिर की सूचना और तेज रफ्तार ट्रक देखकर पुलिस ने ट्रक को रोकना चाहा ड्राइवर और साथ में मौजूद मन बढ़ गौ तस्करों ने ट्रक को तेज भगाने लगे जिसकी सूचना पुलिस ने कंट्रोल रूम में दी जिस पर सैनी कोतवाली के सिपाहियों ने ट्रक का पीछा किया ट्रक ड्राइवर ने सिपाहियों को कुचलने का प्रयास भी किया जिससे सैनी कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल चक की मोटरसाइकिल बुलेट डैमेज हो गयी और उसे आंशिक चोट भी आई लेकिन सिपाहियों ने कमासिन मोड़ पर ट्रक को कब्जे में ले लिया ट्रक में 18 गोवंश बरामद हुए जिसमें एक बैल की मृत्यु हो गई थी जिसे अझुवा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय और सैनी कोतवाली पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोदकर दफन करवा दिया और शेष सभी 17 गोवंश को सहजादपुर में स्थित मीरापुर के अस्थाई गौशाला में रखवा दिया गया है पुलिस की सक्रियता से 17 गौवंशो की जान बच गई।

वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली सैनी में खड़ा करवाकर कार्रवाई में जुट गई ड्राइवर बिलाल अहमद और मोहम्मद सरवर निवासी हथगाम जिला फतेहपुर सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तस्कर गोवंश को लेकर बकेवर से लेकर बिहार जा रहा ट्रक कौशांबी का ही है।।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट