खिलाड़ियों को वितरित की गई खेल सामग्री
खिलाड़ियों को वितरित की गई खेल सामग्री
इटारसी  पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर द्वारा 3 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में होशंगाबाद की बालिका फीडर सेंटर व इटारसी के बालक हॉकी फीडर सेंटर के चयनित 20 20 खिलाड़ियों को हॉकी की खेल सामग्री जिसमें हाकी स्टिक जूते मोजे हॉकी बॉल सिनगार्ड व गोलकीपर किट का वितरण किया गया पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने खेल को और निखारने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह जिला खेल अधिकारी उमा पटेल उपस्थित रहे।
 मनमोहन यादव इटारसी