दुकानदार गिरफ्तार
रघुनाथनगर :- बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर थाना प्रभारी को मुखबिरी के द्वारा सूचना मिली की ग्राम रघुनाथ नगर निवासी कृष्णा प्रसाद साहू पिता रामा शंकर साहू उम्र 21 वर्ष अपने घर में शराब रख कर होटल में उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है और घर मे रखा है.
संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट
मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस टीम रघुनाथ नगर द्वारा दबिश देकर उसके होटल से 16 नग अंग्रेजी mc dowels नंबर 01 जप्त किया कर धारा 34(1 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी कृष्णा पाटले, अतेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक, शिव पटेल, संजय जयसवाल, महेंद्र सिंह शामील रहा.