वेकोलि प्रबंधन ने की अवेध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई।
वेकोलि प्रबंधन ने की अवेध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई।

बैतूल/शोभापुर। कैलाश पाटिल

वार्ड नंबर 35 कैलाश नगर शोभापुर कॉलोनी में नाले के किनारे लगी लाखों की नवीन पाइपलाइन को छेद कर 4 दिन पहले वार्ड के लोगों ने नई पाइपलाइन को फोड़कर पानी का कनेक्शन ले लिया थे जिससे वेकोली कि लाखों की लागत से लगी पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होकर हजारों लीटर पानी बर्बाद हुआ जिसे वेकोलि के कर्मचारियों ने देखकर कुछ अधिकारियों को सूचना दी जिस पर मंगलवार को वेकोलि सिविल विभाग के अधिकारी प्रदीप लोंदे, कल्याण अधिकारी निखिल नीमजे, बीएमएस वेलफेयर सदस्य ओंकार शुक्ला, एटक वेलफेयर सदस्य राकेश वाईकर, अशोकसेन गुप्ता, मनीष ठाकुर, सुरक्षा अधिकारी घनश्याम तिवारी ने लगभग 150 मीटर पाइप उखाडकर जप्त किया।

क्या है मामला-

कैलाश नगर शोभापुर कॉलोनी में पानी की समस्या को देखते हुए वेकोलि के अधिकारियों ने पुरानी पाइपलाइन से नल कनेक्शन देने हेतु मौखिक रुप से वार्ड में निवास करने वाले लोगों को अनुमति दी थी। वही रेस्क्यू में पानी नहीं पहुंचने के कारण नई पाइपलाइन डालकर वेकोलि कॉलोनी में पानी पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो उसी नवीन पाइपलाइन को पलंबर का कार्य करने वाले मोनू द्वारा लोगों से बड़ी रकम लेकर नल कनेक्शन देने का कार्य किया गया था। और वही लोगों में ऐसी जन चर्चा भी है कि नल कनेक्शन लेने वालों से 15 से 20 हजार रुपए की राशि का लेन-देन हुआ है। वही वहां निवासरत लोगों का कहना है कि जब से नवीन पाइपलाइन तोडी गई है, विगत 4 दिनों से पुरानी पाइपलाइन में भी पानी नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।