किसान व खाप नेताओं की पीठ थपथपाने का काम करेगा सर्व खाप किसान सम्मेलन : अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान
किसान व खाप नेताओं की पीठ थपथपाने का काम करेगा सर्व खाप किसान सम्मेलन  : अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान  
                                 अम्बाला (जयबीर राणा थंबड़)। आगामी 11 फरवरी को महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्व खाप किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर भारत के सभी खाप व किसान नेताओं को जो किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय का भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू ने स्वागत करते हुए कहा कि यह जो निर्णय लिया गया है यह किसान, पाल व खाप नेताओं को उत्साहित करेगा और वे इस किसान आंदोलन में और बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। बल्लू प्रधान ने कहा कि हरियाणा में कहावत है कि जब किसान या मजदूर पूरा दिन मेहनत कर घर लौटता है और अगर उसके लिए नहाने के लिए गर्म पानी मिल जाए तो सोने पे सुहागे का काम करता है। अनिल नांदल ने कहा कि यही कहावत किसान व खाप नेताओं पर भी लागू होती है। उन्हें इस तरह सम्मान मिलता रहेगा तो  उनका हौसला और बढ़ता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक बिल वापसी नहीं होंगे घर भी वापसी नहीं होगी और आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। भाकियू नेता ने सर्व खाप सर्व जातीय युवा पंचायत के अध्यक्ष सतीश राठी व उसकी टीम का भी स्वागत करते हुए कहा कि इन युवाओं ने यह जो संमानित करने का निर्णय लिया है इससे किसान आंदोलन को और मजबूती मिलेगी व केंद्र सरकार को ये कृषि विरोधी कानून वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।