कृषि अधिकारियों द्वारा किया गया फसलों का निरीक्षण

कृषि अधिकारियों द्वारा किया गया फसलों का निरीक्षण
होशंगाबाद। कृषि अधिकारियों के दल द्वारा शक्रवार को विकासखंड बनखेड़ी के ग्राम बाचावानी, ठैनी, लामटा, पलिया पिपरिया, माल्हरवाड़ा, बनखेड़ी आदि ग्रामों में गेहूँ, चना, गन्ना, धनिया के साथ अंतवर्तीय फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्ष्रण दल द्वारा किसानो से चर्चा कर उन्हें सलाह दी गई कि वे गेहूं की फसल में नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई करें। निगारनी दल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गेहूं की फसल गबोट, बाली एवं चना पुष्पन एवं फली बनने की अवस्था है। फसल अभी अच्छी स्थिति में हैं। निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि जेएल कास्दे, श्रीमती अर्चना परते, अनुविभा#ीय कृषि अधिकारी पिपरिया बीपी रधुवंशी सहित अन्य अधिकरी उपस्थित रहे।