इटारसी होशंगाबाद यादव यदुवंशी क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मुकेश यादव कार्यकारी अध्यक्ष उमेश यादव होशंगाबाद एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवानदास यादव नया गांव युवा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव बाबई कार्यकारी अध्यक्ष रितेश यादव ग्राम आंखमऊ सभी समाजसेवियों को बधाइयां शुभकामनाएं दी जिनमें भिक्की लाल यादव तुला राम यादव मधुसूदन यादव मनमोहन यादव आत्माराम यादव सभी ने बधाइयां दी एवं कहा कि संगठन को यादव समाज संगठन को किस तरह से मजबूत करें इसकी जवाबदारी आप को सौंपी जाती है आप चौमुखी विकास करें जिससे समाज का गौरवमई इतिहास अमिट बना रहे।
मनमोहन यादव इटारसी