धाकड़ फिल्म की हीरोइन कंगना का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कि पानी की बौछार।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
कांग्रेसियों ने सारनी के सतपुड़ा प्लांट के गेट नं. 1 से निकाली रैली, सीएचपी गेट पर पुलिस ने रोका पर कांग्रेसी नेता नहीं माने तो पुलिस को लाठिया भांजना पड़ा।
किसानों को लेकर किए गए ट्विट को लेकर लाइट में आई कंगना रनौत का शुक्रवार को कांग्रेसियों ने सारनी में विरोध किया। जिला कांग्रेस कमेटीके बैनरतले सारनी में हुए प्रदर्शन के दौरान कोल हैंडलिंग प्लांट स्थित शुटिंग पर जबरन घुसने का प्रयास कर रहे कांग्रेसी नेताओं पर पहले पुलिस ने वाॅटर कैन से पानी की बौछार की। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर लाठियां भी भांजी। कांग्रस के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा व विधायक निलय डागा, ब्रह्मा भलावी के नेतृत्वमे हुए प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेसी नेता और नेत्रियां घायल हुई। बालीवुड नेत्री कंगना रनौत सारनी के सतपुड़ा प्लांट के कोल हैंडलिंग प्लांट में अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही है। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने एक ट्विट कर दिया। इसके बाद से कांग्रेसी लगातार उनका विरोध कर रहे थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, बैतूल विधायक निलय डागा और घोड़ाडाेंगरी के विधायक ब्रह्मा भलावी, के साथ लगभग पूरे जिले के कांग्रेस नेता शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सारनी में इकट्ठा होना शुरू हुए। शाम करीब 5.30 बजे नेता रैली के साथ शूटिंग स्थल यानी कोल हैंडलिंग प्लांट में घुसने का प्रयास कर रहे थ्ज्ञे। इस दौरान पहले से तैयारी कर बैठी पुलिस ने बैरेकेड्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन कांग्रेसी नेता मान नहीं रहे थे। इस बीच पुलिस ने वाटर कैन से उन पर पानी की बौछार की तो भीड़ तितर, बितर तो हो गई, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेता दौड़कर बैरेकेडिंग को पार करने का प्रयास करने लगे। इस बीच पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठी चार्ज किया। इसमें कई महिला नेत्री समेत वरिष्ठ नेता घायल भी हुए। मामला शांत होने के बाद शाम करीब 6.30 बजे कांग्रेसियों ने कंगना रनौत के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और उनसे किसानों से माफी मांगने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी, एसडीएम शाहपुर अनिल सोनी, सारनी एसडीओपी अभयराम चौधरी को उन्होंने
ज्ञापन सौंपा। पुलिस की ओर से सारनी टीआई महेंद्र सिंह चौहान, दीपक पराशर, राकेश सरियाम, रवि ठाकुर समेत जिले का बल मौजूद था। इस दौरान हेमंत पगारिया, मनोज मालवे, सीमा अतुलकर, मोनिका विश्वकर्मा, सुनीता बेले, योगिता डोइफोड़े, मो. इलियास, बटेश्वर भारती, तिरुपति एरूलू, पिंटूअंसारी, भूषण कांति, विक्की सिंह, संदीप पासवान समेत अन्य नेता मौजूद थे। निलय ने बैठाई गोटी, शांत हुए कांग्रेसी पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दो फायर ब्रिगेड, बैरेकेडिंग तैनात कर दी थी। पुलिसऔर कांग्रेसियों के बीच नोंक-झोंक को रोकने के लिए बैतूल विधायक निलय डागा आगे आए। उन्होंने कांग्रेसियों को शांत किया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा। वॉटर कैन से सभी भीगे प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिस तैनात की गई थी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैन से पानी की बौछार की तो वहीं लाठियां भी भांजी। प्रदर्शनकारी सभी नेता भीग गए। इस दौरान कांग्रेस की
प्रदर्शन दोपहर 2 से शाम 6.30 बजे तक चला।